डीडीयू कैंपस गो

छात्रसंघ चुनाव: दंडवत पदयात्रा करते वीसी दफ्तर पहुंचे छात्र, धक्का-मुक्की, हंगामा

Go Gorakhpur News - ddu protest
छात्रसंघ चुनाव: दंडवत पदयात्रा करते वीसी दफ्तर पहुंचे छात्र, धक्का-मुक्की, हंगामा

Gorakhpur/Protest for student union elections in ddugu: डीडीयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मंगलवार को दंडवत पदयात्रा निकाली. इंदिरा बाल विहार से शुरू होकर यह पदयात्रा प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय तक पहुंची, जहां छात्रों ने जमकर हंगामा किया. स्थिति को काबू में करने पहुंची कैंट पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई. कुलपति से मुलाकात की मांग पर अड़े छात्रों ने उनके कार्यालय के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. मुख्य नियंता प्रोफेसर सतीश पांडेय की तहरीर पर कैंट पुलिस ने जान से मारने की धमकी, सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. रिपोर्ट में 12 छात्र नेता नामजद हैं जबकि बाकी अज्ञात हैं. पुलिस ने नामजद छात्रों को हिरासत में लिया है.



दीदउ गोविवि और सम्बद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को इंदिरा तिराहे से कुलपति के कार्यालय तक दंडवत पदयात्रा निकाली. इस दौरान कुछ छात्र डंडे के सहारे लेटते हुए आगे बढ़ते रहे. साथ में अन्य छात्रों ने छात्रसंघ को बहाल करने सहित कई नारे लगाए. प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर बवाल काटा. मामले को शांत कराने के लिए मौके बात पर पहुंची कैंट पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की बात कही जा रही है. पुलिस ने करीब आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है.

पदयात्रा पूर्व निर्धारित समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई. इसमें डीडीयू और डीवीएनपीजी कालेज सहित कई अन्य महाविद्यालयों के छात्र भी एक-डेढ़ किलोमीटर तक दंडवत चलते हुए कुलपति कार्यालय पहुंचे. यहां पहुंचकर छात्रों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान एसपी सिटी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर हंगामा शांत कराने की कोशिश में जुटे रहे. पुलिस के साथ छात्रों की कहासुनी और धक्का-मुक्की के बाद कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया.


गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन