![]() |
एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट |
गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है जो बिजली कटौती के नाम पर लोगों को फंसा रहा है. ठगी का नया धंधा वाट्सऐप पर मैसेज भेजकर किया जा रहा है. ठग, पहले लोगों को वाट्सऐप संदेश भेजते हैं कि आज रात उनके घर की बिजली विद्युत विभाग काटने जा रहा है. इस मैसेज में एक नंबर दिया होता है जिस पर उपभोक्ता को कॉलबैक करने के लिए कहा जाता है. अगर किसी ने गलती से भी कॉल कर दी तो ठग उसे अपने जाल से बचकर नहीं जाने देते.
बिजली के कनेक्शन आम तौर पर घर के बुजुर्गों के नाम पर होते हैं. ठगों ने ऐसे लोगों को फंसाने की यह नई जुगत निकाली है. मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कॉल उठाने वाला पिछले महीने का बकाया बताता है. अगर आपका जवाब है कि बिल जमा है, तो वह कहता है कि सिस्टम में अपडेट नहीं है. अगर कोई अनजाने में ठगों की किसी बात से राज़ी हो गया तो वे यूपीआई, फोन हैकिंग के जरिए खाते से रुपये उड़ा देते हैं. ऐसी कई घटनाएं हाल के दिनों में देखने को मिली हैं.
साइबर एक्सपर्ट सिद्धार्थ श्रीवास्तव बताते हैं कि ठगी का यह तरीका नया नहीं है. इसमें नयापन सिर्फ़ बिजली विभाग के नाम पर मैसेज किया जाना है. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर वॉट्सऐप पर ऐसा कोई संदेश आता है तो उस नंबर को तुरंत रिपोर्ट करें. वॉट्सऐप, ऐसे नंबरों पर अपने स्तर पर कार्रवाई करता है. इसके लिए जरूरी है कि जिन नंबरों से ठगी की नीयत से संदेश आता है उसे रिपोर्ट किया जाए.