Gorakhpur: गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अलकनंदा महिला छात्रावास में “माई कैंपस, माई प्राइड, माई रिस्पांसिबिलिटी” अभियान के तहत एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रावास परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखना आप सभी छात्राओं का कर्तव्य है. आज आप सभी ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का जो संकल्प लिया है, वह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है. पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने से हमारे अंदर कर्तव्यबोध जागृत होता है, जो हमारे जीवन को सफल बनाने में सहायक होता है.
प्रोफेसर शुक्ला ने आगे कहा कि परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसका सभी को पालन करना चाहिए.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉ. अमित उपाध्याय, छात्रावास की अभिरक्षिका डॉ. मीतू सिंह, अधीक्षिका डॉ. सोनाल सिंह, डॉ. कल्पना दिवाकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.