डीडीयू एडिटर्स पिक

डीडीयू अपने छात्रों को देगा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और एआई का मुफ्त प्रशिक्षण

डीडीयू छात्रों को मिलेगा संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास और एआई का प्रशिक्षण

डीडीयू और स्काई एम्पावरमेंट के बीच एमओयू

डीडीयू छात्रों को मिलेगा संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास और एआई का प्रशिक्षण

Gorakhpur: दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (डीडीयू), गोरखपुर और स्काई एम्पावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 28 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.  यह एमओयू डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और स्काई के प्रबंध निदेशक श्री पुनीत अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

इस एमओयू का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों को  संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)  के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करना है.  इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को रोजगार और उद्यमिता  के अवसरों  के लिए  तैयार किया जाएगा.

इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह एमओयू छात्रों के समग्र विकास में मदद करेगा और उन्हें व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास और एआई के व्यावहारिक पहलुओं को समझने में मदद करेगा.

पुनीत अग्रवाल ने बताया कि स्काई पिछले 16 वर्षों से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 22,000 से अधिक छात्रों को संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास में प्रशिक्षित कर चुका है. इसके साथ ही, स्काई ने 8,000 से अधिक छात्रों को नौकरी दिलाने में भी मदद की है.

वर्तमान समय में एआई की बढ़ती महत्ता को देखते हुए, स्काई इस एमओयू के तहत छात्रों को एआई टूल्स का उपयोग करके कंटेंट क्रिएशन, डिजाइनिंग, और वीडियो एडिटिंग जैसी चीजें सिखाएगा.

यह प्रशिक्षण डीडीयू परिसर में कार्यशालाओं और सेमिनारों के माध्यम से दिया जाएगा.  स्काई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सभी लागतों को वहन करेगा, जिससे छात्रों पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा.

इस  एमओयू  के  साक्षी  के  रूप  में  विश्वविद्यालय  के  प्रति  कुलपति  प्रो.  शांतनु  रस्तोगी,  अधिष्ठाता  छात्र  कल्याण  प्रो.  अनुभूति  दुबे,  अधिष्ठाता  कला  संकाय  प्रो.  राजवंत  राव,  स्काई  की  सेंटर  मैनेजर  एवं  एआई  प्रशिक्षक  साक्षी  त्रिपाठी,  प्रो  विजय  शंकर  वर्मा,  प्रो.  राजेश  सिंह  आदि  लोग  उपस्थित  थे.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

DDUGU news
एडिटर्स पिक कैंपस

बौद्धिक संपदा अधिकारों का पाठ पढ़ाएगा डीडीयू

बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला की मेजबानी के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय का चयन गोरखपुर: विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश ने
जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ. फोटो: सोशल मीडिया
राजकाज एडिटर्स पिक

उत्तर प्रदेश में शरारत के तहत सहकारिता को कमजोर किया गया: सीएम

मुख्यमंत्री ने जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नए भवन का लोकार्पण किया गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता