कैंपस डीडीयू

अलकनंदा की छात्राओं ने लिया हरियाली का संकल्प

अलकनंदा की छात्राओं ने लिया हरियाली का संकल्प
अलकनंदा की छात्राओं ने लिया हरियाली का संकल्प
हाथों में पौधे लिये अलकनंदा हॉस्टल की छात्राएं और शिक्षकगण.

Gorakhpur: गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अलकनंदा महिला छात्रावास में “माई कैंपस, माई प्राइड, माई रिस्पांसिबिलिटी” अभियान के तहत एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रावास परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखना आप सभी छात्राओं का कर्तव्य है. आज आप सभी ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का जो संकल्प लिया है, वह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है. पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने से हमारे अंदर कर्तव्यबोध जागृत होता है, जो हमारे जीवन को सफल बनाने में सहायक होता है.

प्रोफेसर शुक्ला ने आगे कहा कि परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसका सभी को पालन करना चाहिए.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉ. अमित उपाध्याय, छात्रावास की अभिरक्षिका डॉ. मीतू सिंह, अधीक्षिका डॉ. सोनाल सिंह, डॉ. कल्पना दिवाकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

कैंपस

पर्यावरण संरक्षण के लिए डीडीयू ने मनाया ‘नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे’

GO GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर को शनिवार को ‘नॉन मोटराइज्ड व्हीकल डे’ मनाया.
DDUGU news
एडिटर्स पिक कैंपस

बौद्धिक संपदा अधिकारों का पाठ पढ़ाएगा डीडीयू

बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला की मेजबानी के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय का चयन गोरखपुर: विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश ने