समाज एम्स थाना

पिता ने की बेटे की हत्या, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप

Go Gorakhpur Crime News

Last Updated on November 17, 2024 11:11 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

Crime scene

Gorakhpur: पूर्व बीडीसी विपिन पासवान की हत्या उसके पिता दीनानाथ पासवान ने ईंट व छेनी से मारकर की थी. इसके बाद एम्स क्षेत्र के बहरामपुर तुर्रा नाले के पास उसका शव फेंक दिया था. यह राज न खुले, इसके लिए दीनानाथ ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई थी. पुलिस ने सीडीआर खंगाला तो दीनानाथ का भेद खुल गया. शनिवार को एम्स पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया. भेद खुलने पर दीनानाथ ने बताया कि नशेड़ी बेटे की आदत से वह तंग आ गया था. उसकी वजह से घर में दूसरे बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी. वह आए दिन घर का सामान बेचकर शराब पी जाता था.

पुलिस लाइन में इस घटना का पदार्फाश करते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ कैट योगेंद्र सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को विपिन का शव मिला था. मृतक के पिता दीनानाथ ने बताया था कि 11 नंवबर को वह बेटे को बहरामपुर मंदिर के पास छोड़कर आए थे. इसके बाद सुबह उसका शव मिला. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही थी, इसी बीच मृतक और दीनानाथ के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकलवाया गया. दीनानाथ ने बताया था कि उसने बेटे के गायब होने की बात किसी बताई नहीं थी. सीडीआर जब निकला तो पता चला कि दीनानाथ पूरी रात मोबाइल से कई जगहों पर कॉल कर बात की गई थी. इस झूठ के पकड़े जाने के बाद पुलिस को उस पर शक हुआ.

शक होने पर पुलिस ने दीनानाथ के घर पहुंचकर उनसे सवाल जवाब किए. पुलिस ने कहा कि आपके बेटे ने सब कुछ बता दिया है, अब आप बताइए कि हकीकत क्या है. तब पिता के आंख में आंसू आ गया और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. दीनानाथ ने घटनास्थल पर जाकर अपनी खून से सनी शर्ट और एक ईंट भी बरामद कराई.

दीनानाथ कुशीनगर के एक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि विपिन हमेशा बोलता था कि बाप को मारकर सरकारी नौकरी हासिल कर लूंगा. 11 नवंबर को जब कुशीनगर से वापस घर गया तो विपिन घर का सामान बेचकर शराब के नशे में धुत मिला. वह अचानक उठा तो दीनानाथ उसे शांत करने के लिए मंदिर छोड़कर आया. दीनानाथ ने बताया कि जब वह वहां उसे वापस लेने पहुंचा तो विपिन मुझसे लड़ने लगा. इसके बाद कई दिन का गुस्सा सामने आ गया.

अभी तक हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे विपिन के भाई विवेक को जब यह पता चला कि उसके पिता ने ही हत्या की है, वह हैरान हो गया. मां और बेटे इस सच्चाई को जानकर निराश होकर बैठ गए. विवेक ने बोला कि मुझे पिता से यह उम्मीद नहीं थी कि वह भइया की हत्या कर देंगे. भइया से सभी लोग परेशान थे. उसकी शराब पीने की आदत की वजह से वह हमेशा अजीब हरकतें करता था. अपना दिमाग शांत करने के लिए वह प्रतिदिन शाम को मंदिर पर जाकर बैठता था. कई बार पिता ही उसे छोड़ने भी जाते थे.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
समाज

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
समाज

लोक निर्माण विभाग में नौकरी के नाम पर हड़पे साढ़े छह लाख

GO GORAKHPUR: रोजगार दफ्तर में मिले एक जालसाज से युवक को लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…