बिज़नेस

पतंजलि को लगी ‘मिर्ची’, ग्राहकों से कहा- प्रोडक्ट लौटाकर पैसे वापस ले लें

पतंजलि को लगी 'मिर्ची', ग्राहकों से कहा- प्रोडक्ट लौटाकर पैसे वापस ले लें

Last Updated on January 25, 2025 8:41 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

Patanjali lal mirch: बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने ग्राहकों से उनकी कंपनी का मिर्च पाउडर लौटाकर पैसा लेने के लिए कहा है. आप सोचेंगे कि अचानक ऐसा क्या हुआ जो बाबा रामदेव को यह कदम उठाना पड़ा. दरअसल, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के निर्देश के बाद बाबा रामदेव नीत पतंजलि समूह ने यह कदम उठाया है. इसके तहत पतंजलि फूड्स ने बाजार से चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाया है. पतंजलि ने ग्राहकों से मिर्च पाउडर वापस कर पैसे वापस लेने को कहा है.

पिछले दिनों एफएसएसएआई ने पतंजलि फूड्स को लाल मिर्च पाउडर की एक विशिष्ट खेप वापस लेने का निर्देश दिया था. यह खेप खाद्य सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप नहीं पाई गई थी. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव अस्थाना ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि चार टन लाल मिर्च पाउडर (200 ग्राम पैक) के बैच को वापस मंगाया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उत्पाद के नमूनों की जांच में सामने आया कि उनमें कीटनाशकों के अवशेष जिस सीमा तक होने चाहिए थे, उससे ज्यादा हैं. अस्थाना ने ग्राहकों से आग्रह किया कि उत्पाद को जहां से खरीदा है, वहां लौटाएं और पूरा पैसा वापस लें.

गौरतलब है कि एफएसएसएआई ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशकों के अवशेष की मैक्सिमम लिमिट तय की है. इस रिपोर्ट के बाद पतंजलि फूड्स ने अपने डिस्ट्रिब्यूटरों को तुरंत इसकी सूचना दी. उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी देने के लिए जानकारी देने के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किए गए हैं.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

ratan tata
नेशनल बिज़नेस सेलीब्रिटी

रतन टाटा का 86 की उम्र में निधन

Mumbai: भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार को 86 वर्ष की उम्र में
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…