Gorakhpur: ओवरस्पीड ने एक झटके में पांच लोगों की जान ले ली. हादसा शुक्रवार देर रात मोहद्दीपुर स्थित स्मार्ट व्हील्स के सामने हुआ. यहां तीन बाइक की भिड़ंत में तीन युवक, दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक महिला तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

शुक्रवार की देर रात 12 बजे के आसपास रुस्तमपुर निवासी मोनू चौहान अपनी बाइक से मुंडन संस्कार में शामिल होकर कुशीनगर से लौट रहा था. उसकी बाइक की दूसरी बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में मोनू चौहान (32) और सूरज पुत्र बृजेश रावत (21) निवासी काली मंदिर बेतियाहाता थाना कैंट गोरखपुर की मौके पर मौत हो गई.

इस बीच उनके पीछे से आ रही एक अन्य बाइक ने बचाव की कोशिश की तो वह ट्रक से भिड़ गई. इससे बाइक पर सवार विक्रांत (32) पुत्र राजेन्द्र निवासी मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट पत्नी निकिता (30) पुत्री लाडो (4) व परी पुत्री (2) गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां विक्रांत, लाडो और परी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. विक्रांत की पत्नी निकिता, बेटा अंगद (8) व चिन्म्यानंद मिश्रा की हालत गंभीर है. सभी को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि दो बाइक आमने सामने टक्कर हुई, जबकि एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी थी. मृतक मोनू चौहान के पिता राजू चौहान ने पुलिस को बताया कि मोनू एक हॉस्पिटल में एंबुलेंस चलाता था. तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. मोनू दो भाइयों में बड़ा था जबकि छोटा मनीष चौहान पेंट पालिश का काम करता है.

वहीं कैंट इलाके के मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी निवासी विक्रांत, पत्नी निकिता और तीन बच्चों के साथ शादी समारोह से घर वापस लौट रहा था. आरकेबीके के सामने फोरलेन के कट के पास दो बाइक जोरदार भिड़ंत में विक्रांत का संतुलन बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि विक्रांत की बाइक ट्रक के सामने आ गई. बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए. विक्रांत के सिर में गंभीर चोट आई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सड़क पर तीन बच्चे और पत्नी अचेत पड़े थे. इस बीच रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने मासूम बच्चों को सड़क से किनारे किया और 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी गयी.

सूचना मिलते ही कैंट थाने के कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी रामानुज यादव, रेलवे चौकी प्रभारी सुधांशु सिंह, बेतियाहाता चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के चिकित्सक ने विक्रांत को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने आनन फानन में बच्चों का इलाज शुरू करने की कोशिश की, लेकिन विक्रांत की बेटी लाडो और परी की भी मौत हो गई. दोनों बच्चियों के सिर में चोट लगने से मुह के रास्ते खूब आय गया था. 

चिकित्सकों ने बताया कि इस दौरान मौत से जूझ रहे गंभीर हालत में विक्रांत के आठ वर्षीय बेटे अंगद को जीवनरक्षक दवाइयां दी गईं. अस्पताल कर्मचारियों को चिकित्सक ने फौरी तौर पर देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी लेकिन उसकी की हालत नाजुक बनी हुई है. पास में अचेतावस्था में पड़ी विक्रांत की पत्नी निकिता के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने तत्काल विक्रांत के पिता राजेन्द्र को घटना की जानकारी दी और फौरन अस्पताल बुलाया. बीस मिनट के अंदर राजेन्द्र जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां पर बेटा विक्रांत और दो पोतियों की लाश देखकर चीखने लगे.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.