गोरखपुर के बाघागाड़ा में सामने आया मामला, पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा
Gorakhpur: गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में एक करोड़ रुपये की जमीन को महज दस हजार रुपये में हड़पने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. शराब पिलाकर 12 दिन तक एक ग्रामीण को बंधक बनाने और फिर उसकी जमीन बेचने की कोशिश करने के आरोप में, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बाघागाड़ा निवासी जगदीश गौड़ (50) के पास 15.5 डिसमिल पुश्तैनी जमीन है. शराब पीने के आदी जगदीश को रामभवन निषाद नामक व्यक्ति ने अपने साथियों हनुमान और शैलेश के साथ मिलकर शराब पिलाई और महज दस हजार रुपये में उसकी जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया.
जगदीश के परिजनों को जब इस धोखाधड़ी का पता चला, तो वे उसे समझाने लगे. लेकिन 17 दिसंबर को जगदीश घर से लापता हो गया. परिजनों ने गीडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव को मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने गीडा पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने जांच के बाद पाया कि जगदीश को माड़ापार स्थित एक ढाबे पर बंधक बनाकर रखा गया है.
पुलिस ने छापा मारकर जगदीश को मुक्त कराया और तीनों आरोपियों रामभवन, हनुमान और शैलेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.