Gorakhpur: गोरखपुर में नौसड़ से कुशीनगर की तरफ जाने वाले लोगों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी. नगर निगम नौसड़ एकला बंधा से बाघागाड़ा फोरलेन तक रिंग रोड का निर्माण कराएगा. 8.17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के प्रस्ताव को शासन में भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इस रिंग रोड के बनने से नौसड़ चौक से बाघागाड़ा जाने वाले लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. कम समय और कम दूरी तय करके लोग फोरलेन तक पहुँच सकेंगे.रिंग रोड दो हिस्सों में बनेगी. पहले हिस्से में नौसड़ एकला बंधा से 1100 मीटर तक सड़क सात मीटर चौड़ी होगी, जिसके दोनों तरफ डेढ़ मीटर की इंटरलॉकिंग होगी. इसके बाद 780 मीटर की लंबाई में सड़क 3.75 मीटर चौड़ी रहेगी.
नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि रिंग रोड के प्रस्ताव को शासन में भेज दिया गया है और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
एकला बंधा बनेगा पिकनिक स्पॉट: रिंग रोड के निर्माण के साथ ही एकला बंधा को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा. कभी कूड़े के ढेर से पटे इस स्थान को साफ कर अब यहां 50 हजार पौधे लगाए गए हैं. नगर निगम ने यहां सूबे का सबसे बड़ा पशु शवदाह गृह भी बनाया है, जिसका लोकार्पण जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा सकता है.
रिंग रोड बनने से लोगों को यहां सुबह की सैर के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा. यहां बेंच और लाइटें लगाने की भी योजना है.