Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलंटियर्स का 26 जनवरी, 2025 को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन किया गया. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च करना एक गौरवपूर्ण अवसर है. उन्होंने वॉलंटियर्स को प्रोत्साहित किया कि वे शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रपति पदक प्राप्त करें.
एनएसएस समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में होती है. पहले चरण में महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय ने अपने-अपने स्तर पर वॉलंटियर्स का चयन किया. इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर पूर्व प्री-आरडी शिविर आयोजित किया गया. अंतिम चरण में प्री-आरडी परेड शिविर में शारीरिक दक्षता, दौड़, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया गया. इस चयन प्रक्रिया में गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय से जुड़े 9 जनपदों के सैकड़ों वॉलंटियर्स ने भाग लिया. कुल 8 वॉलंटियर्स का चयन किया गया और 4 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया. चयनित स्वयंसेवक 10 नवंबर से 19 नवंबर तक बिरला इंस्टीट्यूट पटना में होने वाले प्री-आरडी शिविर में भाग लेंगे.
चयन के लिए पात्रता:
राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक होना
एक वर्ष का सामान्य कार्यक्रम और एक विशेष शिविर पूर्ण किया हो
आयु: छात्र – 165 से 180 सेमी, छात्रा – 155 से 170 सेमी
10 मिनट में 1.5 किमी (छात्र) और 800 मीटर (छात्रा) दौड़ पूरी कर सकें
20 मिनट तक निरंतर मार्च कर सकें
25 मीटर की दूरी से आदेश सुन और बोल सकें
संवाद में निपुण हों
यह चयन प्रक्रिया युवा कार्यक्रम अधिकारी लखनऊ और 44 बटालियन एनसीसी के अधिकारियों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई. विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के 20 से अधिक कार्यक्रम अधिकारियों ने भी इसमें भाग लिया.