Gorakhpur: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में 1 से 15 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के तहत पूर्वोत्तर रेलवे ने भी जोरदार पहल की है. चौथे दिन, 4 अक्टूबर को लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों के कई स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.
लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक श्री अदित्य कुमार के निर्देशन में लखनऊ, डालीगंज, पालिया कलां, शोहरतगढ़, बहराइच, गोला गोकरननाथ, बभनान, नौतनवा और हरगाँव स्टेशनों पर ‘शून्य अपशिष्ट’ का लक्ष्य रखते हुए गहन सफाई की गई. डस्टबिन, प्रसाधन, एप्रोच रोड और वेंडिंग एरिया को साफ किया गया.
वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वाराणसी सिटी, बनारस, मऊ, सीवान, देवरिया सदर, मैरवा, प्रयागराम रामबाग, आजमगढ़, भटनी, बलिया और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर सफाई मशीनों का उपयोग किया गया. सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण दिए गए और स्टेशनों पर तीन रंगों के डस्टबिन लगाए गए. यात्रियों को स्वच्छता रैलियों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया.
इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव के निर्देशन में रावतपुर, बहेड़ी, किच्छा, मथुरा कैंट, कासगंज, काशीपुर, पीलीभीत, बरेली सिटी और कन्नौज स्टेशनों पर सघन सफाई अभियान चलाया गया. इज्जतनगर स्टेशन पर मशीनों से नालियों, प्रसाधनों और फुट ओवर ब्रिज को साफ किया गया.
एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर तक नित दिन स्वच्छता कार्यक्रम प्रमुखता से संचालित किए जाएंगे.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल मुख्य शूटर यूपी से गिरफ्तार
कई राशियों के लिए आज का दिन है बेहद खास
स्वास्थ्य मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य बने डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल
सहजनवां रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारी की ट्रेन से कटकर मौत
सपा का पीडीए अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस: सीएम
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.