गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे की महिला बास्केटबॉल टीम ने एक बार फिर शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए 64वीं उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल चैम्पियनशिप-2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बुलंदशहर में 04 से 07 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को 36-29 के अंतर से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे का बेहतरीन खेल प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा है। इस चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे सहित प्रदेश भर की कुल 18 टीमों ने भाग लिया था।
विज्ञापन
यूपी पुलिस के खिलाफ फाइनल में रहा रोमांचक मुकाबला
फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जहां पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। टीम की खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को वापसी का मौका नहीं मिला। जीत सुनिश्चित करने के लिए खिलाड़ियों ने हर मूव पर ध्यान दिया और 36 के स्कोर पर ख़िताब अपने नाम किया। पूर्वोत्तर रेलवे महिला बास्केटबॉल टीम की इस उपलब्धि ने पूरे रेलवे को गौरवान्वित किया है।
इन खिलाड़ियों ने दिलाया पूर्वोत्तर रेलवे को गौरव
चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे महिला बास्केटबॉल टीम की ओर से संगीता दास, अस्वति सी.पी., श्रुति यादव, शमा प्रवीण, संजू यादव, वृंदा वत्स एवं आँचल ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों ने हर मैच में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई। खासकर फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक रहा, जिसके दम पर पूर्वोत्तर रेलवे की महिला बास्केटबॉल टीम यूपी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2025 की विजेता बनी।
महाप्रबंधक सहित अधिकारियों ने दी टीम को बधाई
पूर्वोत्तर रेलवे महिला बास्केटबॉल टीम की शानदार सफलता पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री उदय बोरवणकर, अध्यक्ष/नरसा श्री अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह ने टीम की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, बास्केटबॉल कोच श्री भवर सिंह एवं श्री आशुतोष तथा टीम मैनेजर श्री राजेश ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए शुभकामनाएं दी।


