ख़बर

गोरखपुर की बेटी आदित्या डेफ ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में, राष्ट्रपति से मिल चुका है ‘बाल पुरस्कार’

गोरखपुर की बेटी आदित्या डेफ ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में, राष्ट्रपति से मिल चुका है 'बाल पुरस्कार'
पूर्वोत्तर रेलवे की खिलाड़ी कुमारी आदित्या का डेफ ओलंपिक 2025 के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। वह टोक्यो में होने वाले इस आयोजन में बैडमिंटन की विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के लिए यह गर्व का क्षण है। रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अत्याधुनिक संसाधनों और उत्कृष्ट प्रशिक्षणों का ही परिणाम है कि रेलवे परिवार की बेटी कुमारी आदित्या का चयन टोक्यो, जापान में होने वाले डेफ ओलंपिक-2025 के लिए भारतीय टीम में हुआ है। आदित्या इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में महिला सिंगल्स, महिला डबल्स, मिक्स डबल्स और टीम इवेंट में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।

आदित्या का यह चयन हाल ही में अहमदाबाद, गुजरात में 24 और 25 अगस्त, 2025 को आयोजित हुई चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि आदित्या को बैडमिंटन में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

आपको बता दें कि आदित्या नियमित रूप से गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में बैडमिंटन का अभ्यास करती हैं, जो पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा संचालित है।

आदित्या के चयन पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार शुक्ल, नरसा के अध्यक्ष श्री अभय कुमार गुप्ता, महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह, बैडमिंटन कोच दिग्विजय नाथ यादव और नरसा के अन्य पदाधिकारियों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस बात की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक