Gorakhpur: नागपुर में 17 से 20 जनवरी, 2025 तक आयोजित 72वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने कांस्य पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की कुल 16 टीमों ने भाग लिया था.
पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने पूल में रेलवे सुरक्षा बल को 34-13, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद को 43-34 और पूर्व मध्य रेलवे, पटना को 15-10 से हराकर पूल विजेता बना.
क्वार्टर फ़ाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे ने पश्चिम रेलवे, मुंबई को 37-21 से हराया. सेमीफ़ाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे को मध्य रेलवे, मुंबई से 37-23 से हार का सामना करना पड़ा. तृतीय स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर रेलवे, नई दिल्ली को 36-14 से हराकर कांस्य पदक जीता.
इस प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के नवनियुक्त खिलाड़ी अनिल कुमार को बेस्ट रेडर और सुनील कुमार को बेस्ट ऑलराउंडर का ख़िताब मिला. अध्यक्ष/नरसा, उपाध्यक्ष/नरसा, महासचिव/नरसा, सचिव/नरसा और सहायक क्रीड़ा अधिकारी ने टीम के कोच अरविंद कुमार पाण्डेय और सहायक कोच कुंतु यादव, टीम प्रबंधन और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.