एनईआर

नया कीर्तिमान: पूर्वोत्तर रेलवे के ये छह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में दिखाएंगे दम

एनईआर न्यूज़

Follow us

नया कीर्तिमान: पूर्वोत्तर रेलवे के ये छह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में दिखाएंगे दम
नया कीर्तिमान: पूर्वोत्तर रेलवे के ये छह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में दिखाएंगे दम

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में एक नया इतिहास रच दिया है. पहली बार एक ही सत्र में पूर्वोत्तर रेलवे के 6 खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह उपलब्धि पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराए जा रहे अत्याधुनिक संसाधनों और प्रशिक्षणों का परिणाम है.

रणजी ट्रॉफी में पूर्वोत्तर रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी हैं – उपेंद्र यादव (कप्तान), युवराज सिंह, शुभम चौबे, साहिब युवराज, अंचित यादव और रजत निरवाल. इस सत्र में भारतीय रेलवे क्रिकेट टीम की कप्तानी पूर्वोत्तर रेलवे के उपेंद्र यादव कर रहे हैं. उपेंद्र यादव भारतीय ‘ए’ टीम के साथ पूर्व में आईपीएल में भी प्रतिभाग कर चुके हैं. पूर्वोत्तर रेलवे क्रिकेट टीम पिछले कई वर्षों से लगातार अखिल भारतीय अंतर रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल खेलती आ रही है. इसका श्रेय पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) को जाता है, जिसके तत्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे की क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.

पूर्वोत्तर रेलवे क्रिकेट टीम के साथ जुड़े सपोर्टिंग स्टाफ – कोच रंजीत यादव, सहायक कोच राकेश कनौजिया, राजेंद्र प्रसाद और विशाल पांडेय की भूमिका भी उल्लेखनीय है. क्रिकेट खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष/नरसा सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह और सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बधाई दी है.

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन