- गीडा के 34वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर हुआ है माहौल
Gorakhpur: 34वें स्थापना दिवस पर गीडा के सभी उद्यमियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, कारीगरों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गीडा आज कुछ देने की स्थिति में है. विगत छह-सात साल की यात्रा शानदार रही है और आज गीडा निर्णायक मोड़ पर है. उन्होंने इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, गैलेंट समूह, अंकुर उद्योग, वरुण ब्रेवरेज, केयान डिस्टलरी, ज्ञान डेयरी, तत्वा प्लास्टिक आदि उद्योगों का उल्लेख करते हुए कहा कि गीडा में व्यापक पैमाने पर निवेश हुआ है. इस निवेश से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित हो रहे हैं. अब यहां के युवाओं को नौकरी या रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि बाहर के लोगों को काम की तलाश में यहां आना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि थोड़े से प्रयास और सकारात्मक दृष्टिकोण से कुछ ही समय मे गीडा में 12 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. गीडा स्थापना स्दिवस समारोह में सीएम योगी ने गीडा के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के पास और धुरियापार में नया औद्योगिक विकास होगा. 800 एकड़ लैंड बैंक के लिए गीडा को पैसा उपलब्ध करा दिया गया है. धुरियापार और जिस दक्षिणांचल को सबसे कमजोर क्षेत्र माना जाता था, अब वह सबसे समृद्ध क्षेत्र बन जाएगा. यह क्षेत्र विकसित होकर नए रोजगार और लोगों की आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगा. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से विकास प्रक्रिया में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आह्वान किया.
बेफिक्र होकर करें निवेश
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बेफ्रिक होकर यूपी में निवेश करें. अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं. सुदृढ़ कानून व्यवस्था और शानदार इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट देने वाली सरकार हर कदम आपके साथ है. गोरखपुर का गीडा हो या प्रदेश का कोई भी हिस्सा, आप भी सुरक्षित हैं और आपकी पूंजी भी. गीडा के स्थापना दिवस पर आयोजित सीएम योगी के साथ परस्पर संवाद में अस्सी से अधिक उद्यमी शामिल हुए. बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी का इस बात के लिए अभिनन्दन किया कि इन उद्यमियों ने निवेश के लिए गीडा, गोरखपुर और उत्तर प्रदेश को चुना.