पुलिस-प्रशासन

चार पुलिसकर्मियों को मिला वीरता पदक

Go Gorakhpur News
चार पुलिसकर्मियों को मिला वीरता पदक
 
GO GORAKHPUR: पूर्वाचल में तीन साल पहले बैंक डकैती करने वाले गिरोह के सरगना और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश फिरोज पठान को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था. मुठभेड़ करने वाली टीम में गोरखपुर एसटीएफ सीओ धर्मेश कुमार शाही और इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह, दीवान यशवंत सिंह और मोहम्मद इमरान को वीरता का पुलिस पदक से नवाजा गया है. 
 

पूर्वांचल के विभिन्न जिले में बैंक डकैती की घटनाओं से कई जिले की पुलिस हलकान हो गई थी. गैंग का सरगना बैंक डकैती करने के बाद मुंबई भाग जाता था. इसके बाद वह दूसरे जिले में पहुंचकर वारदात को अंजाम देता था. इस गैंग को पकड़ने के लिए एसटीएफ को टारगेट दिया गया था. एसटीफ यूनिट गोरखपुर को सूचना मिली थी कि 24 फरवरी 2020 को बस्ती जिले के लालगंज इलाके में गैंग के बदमाश किसी वारदात को देने की फिराक में हैं. 


इस सूचना पर सक्रिय हुई एसटीएफ की गैंग के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के दौरान सरगना फिरोज पठान को गोली लगी. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इरफान पर एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित था. इस गैंग को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो लाख के इनाम की घोषणा की थी.

लखनऊ एसटीएफ में तैनात सीओ धर्मेश कुमार शाही, गोरखपुर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह, दीवान यशवंत सिंह और मोहम्मद इमरान को राष्ट्रपति ने वीरता पुरस्कार दिया है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन