Gorakhpur: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा के लिए वाराणसी मंडल के छपरा-औंड़िहार खंड के तराँव-नन्दगंज स्टेशनों के बीच समपार संख्या 10C पर एक सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण के लिए यातायात और बिजली ब्लॉकों के कारण, निम्नलिखित रेलगाड़ियों को रद्द किया जाएगा, उनके मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा, उनका पुनर्निर्धारण किया जाएगा और उनका अल्प समापन/उद्भव किया जाएगा:
कैंसिल ट्रेन:
- 27 और 31 दिसंबर, 2024 को गाजीपुर सिटी और दिलदारनगर जंक्शन से चलने वाली 05479/05480 गाजीपुर सिटी – दिलदारनगर जंक्शन – गाजीपुर सिटी अनारक्षित स्पेशल रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तन:
- 31 दिसंबर, 2024 को छपरा से चलने वाली 05135 छपरा – औंड़िहार अनारक्षित स्पेशल को फेफना – मऊ – औंड़िहार मार्ग के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
- 30 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली से चलने वाली 22582 नई दिल्ली – बलिया एक्सप्रेस को औंड़िहार – मऊ – फेफना मार्ग के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
- 31 दिसंबर, 2024 को बलिया से चलने वाली 11072 बलिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को फेफना – मऊ – औंड़िहार मार्ग के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
- 30 दिसंबर, 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – जयनगर एक्सप्रेस को औंड़िहार – मऊ – फेफना मार्ग के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
री-शेड्यूल:
- 27 और 31 दिसंबर, 2024 को औंड़िहार से चलने वाली 05136 औंड़िहार – छपरा अनारक्षित स्पेशल को औंड़िहार से 60 मिनट के लिए री-शेड्यूल किया जाएगा.
- 31 दिसंबर, 2024 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को गाजीपुर सिटी से 60 मिनट के लिए री-शेड्यूल किया जाएगा.
शार्ट टर्मिनेशन:
- 27 और 31 दिसंबर, 2024 को जौनपुर से चलने वाली 05134 जौनपुर – गाजीपुर सिटी अनारक्षित स्पेशल को गाजीपुर सिटी के बजाय औंड़िहार स्टेशन पर अल्प समाप्त किया जाएगा.
- 27 और 31 दिसंबर, 2024 को वाराणसी सिटी से चलने वाली 05462 वाराणसी सिटी – गाजीपुर सिटी अनारक्षित स्पेशल को गाजीपुर सिटी के बजाय औंड़िहार स्टेशन पर अल्प समाप्त किया जाएगा.
- 26 दिसंबर, 2024 को कोलकाता से चलने वाली 22323 कोलकाता – गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को गाजीपुर सिटी के बजाय औंड़िहार स्टेशन पर अल्प समाप्त किया जाएगा.
शार्ट ओरिजिनेशन:
- गाजीपुर सिटी से 27 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05143 गाजीपुर सिटी-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन से चलाई जाएगी.
- गाजीपुर सिटी से 27 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05461 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन से चलाई जाएगी.