एनईआर सिटी सेंटर

पूर्वोत्तर रेलवे की महिला कबड्डी टीम ने राज्य चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

पूर्वोत्तर रेलवे की महिला कबड्डी टीम ने राज्य चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
पूर्वोत्तर रेलवे की महिला कबड्डी टीम ने राज्य चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
पूर्वोत्तर रेलवे के पदक विजेता खिलाड़ी साथ में कोच.

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. 23 से 25 दिसंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित 51वीं उत्तर प्रदेश राज्य महिला कबड्डी चैंपियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे की महिला कबड्डी टीम ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 40 टीमों ने भाग लिया, जिससे प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊंचा था. पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने अपने सभी मैच जीतकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया और क्वार्टर फाइनल में जनपद मेरठ की टीम को 38-22 के बड़े अंतर से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की.

टीम की पहली बड़ी उपलब्धि: पूर्वोत्तर रेलवे पर कबड्डी की महिला टीम का गठन वर्ष 2023-24 में किया गया था. यह टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि अपने गठन के कुछ ही समय बाद उन्होंने यह पदक जीतकर अपनी क्षमता का परिचय दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, कबड्डी सचिव ओमकार सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह तथा कबड्डी कोच अरविंद सिंह एवं कुंटू यादव ने टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

घोष कंपनी की गलियों से बॉलीवुड का कॉमेडी किंग बनने का सफ़र जानते हैं आप?
सिटी सेंटर शख्सियत

घोष कंपनी की गलियों से बॉलीवुड का कॉमेडी किंग बनने का सफ़र जानते हैं आप?

Asit sen Gorakhpur: गोरखपुर में जन्मे असित सेन के बॉलीवुड के कॉमेडी किंग बनने की कहानी बहुत रोचक है. शहर
महानगर में वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है
ख़बर जीएमसी सिटी प्वाइंट सिटी सेंटर

महानगर में वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Go Gorakhpur : गोरखपुर महानगर की सीमा के विस्तार को शासन ने मंजूरी दे दी है. महानगर में पहले जहां