इवेंट गैलरी

गोरखपुर में RPF खेल महाकुंभ का आगाज, कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम, जानें कौन रहे विजेता

गोरखपुर में RPF खेल महाकुंभ का आगाज, कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम, जानें कौन रहे विजेता
पूर्वोत्तर रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल अंतर मंडलीय खेल प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ। कुश्ती, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी और फुटबॉल के मुकाबले 09 अगस्त तक चलेंगे। पहले दिन कुश्ती में वाराणसी, लखनऊ और मुख्यालय के पहलवान विजयी रहे।

गोरखपुर: प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के निर्देशन में और रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ मंडल के तत्त्वावधान में आज सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में रेलवे सुरक्षा बल अंतर मंडलीय कुश्ती, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 26 जुलाई से 09 अगस्त, 2025 तक चलेगी, जिसमें लखनऊ, इज्जतनगर, वाराणसी तथा मुख्यालय की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता का विस्तृत कार्यक्रम:

  • कुश्ती: 26 एवं 27 जुलाई, 2025
  • कबड्डी: 29 एवं 30 जुलाई, 2025
  • बास्केटबॉल: 02 एवं 03 अगस्त, 2025
  • हॉकी: 05 एवं 06 अगस्त, 2025
  • फुटबॉल: 08 एवं 09 अगस्त, 2025

पहले दिन कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम: प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुश्ती के मुकाबले खेले गए, जिसमें मुख्यालय, लखनऊ एवं वाराणसी मंडल के पहलवानों ने अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया। आज के मुकाबलों में विजयी रहे पहलवानों का विवरण इस प्रकार है:

  • 74 किग्रा भार वर्ग: राजू यादव (वाराणसी मंडल)
  • 79 किग्रा भार वर्ग: अभिषेक यादव (वाराणसी मंडल)
  • 86 किग्रा भार वर्ग: जवाहर लाल यादव (लखनऊ मंडल)
  • 97 किग्रा भार वर्ग: जनार्दन यादव (मुख्यालय)

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया: प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्य अतिथि सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर क्षेत्र सह सहायक आयोजन सचिव श्री मनोज कुमार टुडू द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। श्री टुडू ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासित ढंग से खेल को संपन्न कराने और इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

इस प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के पहलवान अमरनाथ यादव, जितेन्द्र सिंह, शैलेश यादव सहित भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।

आगे के मुकाबले और आयोजन की तैयारी: कल, 27 जुलाई, 2025 को कुश्ती के अन्य भार वर्ग और अगले चक्र के मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजन सचिव एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, लखनऊ श्री चन्द्र मोहन मिश्र की देखरेख में प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…