एनईआर

सेवानिवृत्त अधिकारियों को दी गई विदाई

सेवानिवृत्त अधिकारियों को दी गई विदाई

पूर्वोत्तर रेलवे प्रोमोटी अधिकारी संघ की बैठक में सेवानिवृत्त अधिकारियों को दी गई विदाई

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे प्रोमोटी अधिकारी संघ की कार्यकारिणी की बैठक रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में आयोजित की गई. बैठक में 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई. सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों में संघ के निवर्तमान अध्यक्ष उप मुख्य इंजीनियर श्री कृष्ण सिंह, सहायक इंजीनियर श्री राजेंद्र सिंह, सहायक दूरसंचार इंजीनियर श्री एस.एन. चौधरी, और सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री एस.पी. सिंह शामिल थे.

सेवानिवृत्त अधिकारियों को दी गई विदाई

पूर्वोत्तर रेलवे प्रोमोटी अधिकारी संघ के महासचिव एवं वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री पवन कुमार मिश्र ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. पूर्वोत्तर रेलवे प्रोमोटी अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं स्टेशन निदेशक/गोरखपुर श्री जय प्रकाश सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण श्री रविंदर मेहरा, सहायक सतर्कता अधिकारी/यातायात श्री मुकेश सिंह, विधि अधिकारी श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री संजय मिश्र, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुभाष यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन