We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

एनईआर

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Follow us

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को रेलवे प्रेक्षागृह में एक शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.

कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकारों ने गंगा स्तुति “मैया तोरी लहर-लहर वरदानी” और देशभक्ति गीत “हिमाद्रि तुंग श्रृंग से” प्रस्तुत किया. एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने “तेरे सर पे नील गगन है” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट और गाइड द्वारा प्रस्तुत देश प्रेम पर आधारित नृत्य नाटिका “1857 के क्रांति” को दर्शकों ने खूब सराहा.

एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने “इतिहास का मै आईना हूं” गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया. कला समिति के कलाकारों ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति की देशभक्ति पर आधारित नाटक का मंचन किया. एन. ई. रेलवे बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने “कलर्स ऑफ इंडिया” नृत्य से सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी वह पवित्र दिन है जब देश ने अपना संविधान लागू किया और संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न राष्ट्र बना. उन्होंने संविधान निर्माण की प्रक्रिया और उसके महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान देश की विविधता को मजबूती प्रदान करता है और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करता है.

महाप्रबंधक ने कलाकारों, निर्देशकों और सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मनोरंजन के साथ-साथ हमें अपने दायित्वों के प्रति भी जागरूक करते हैं. उन्होंने कलाकारों और बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा की.

कार्यक्रम में मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. अवधेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया और अध्यक्ष/आर.आर.सी. राजेश कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन रचना श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष हेमलता सिंह, अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर एनईआर सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
Go Gorakhpur News
एनईआर

NER: कई गाड़ियां निरस्त, कई के रूट बदले

गोरखपुर: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल के पलवल-मथुरा जं0 खण्ड पर स्थित मथुरा जं0 स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…