Gorakhpur: देवरिया जिले के हेतिमपुर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला की मौत के बाद उसके तीनों बेटे दाह-संस्कार करने के बजाय शव को दरवाजे पर रखकर जायदाद के बंटवारे के लिए झगड़ने लगे.
महिला अपने पति की मौत के बाद छोटे बेटे के साथ रहती थी. कुछ दिनों पहले उसने अपनी जमीन एक प्रॉपर्टी डीलर को बेच दी थी. छोटे बेटे का कहना है कि मां ने इलाज के लिए जमीन बेची थी, लेकिन दोनों बड़े भाइयों का आरोप है कि उसने मां से जमीन बेचवाकर पैसे हड़प लिए.
यह भी देखें- देवरिया में इकलौते बेटे ने की मां की हत्या
मां की मौत के बाद तीनों बेटे अंतिम संस्कार करने के बजाय शव को दरवाजे पर रखकर बेची गई जमीन के रुपयों के बंटवारे की मांग करने लगे. उनका कहना था कि जब तक पैसे का हिसाब नहीं होगा, तब तक दाह-संस्कार नहीं होगा.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मझले बेटे को हिरासत में लेकर थाने ले गई. इसके बाद दाह-संस्कार कराया गया. छोटे बेटे का कहना है कि उसके पास मां के हिस्से की बेची गई जमीन के पैसे नहीं हैं. इलाके में यह भी चर्चा है कि भू-माफिया ने जमीन तो लिखवा ली, लेकिन पूरा पैसा नहीं दिया.