अच्छी खबर

नौका विहार पार्ट-2: यहां बन रहा है शहर का एक और खूबसूरत स्पॉट

नौका विहार पार्ट-2: यहां बन रहा है शहर का एक और खूबसूरत स्पॉट

Gorakhpur: शहर के लोगों को जल्द ही ‘नौका विहार पार्ट-2’ की सौगात मिलेगी. नौका विहार से चिड़ियाघर की चहारदीवारी होते हुए जल निगम की एसटीपी तक इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है. 

रामगढ़ताल के किनारे शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां प्राणी उद्यान की चहारदीवारी के समानांतर 1700 मीटर लंबाई में ‘नया सवेरा फ़ेज-2’ का निर्माण कार्य चल रहा है. इस परियोजना के लिए 3 जनवरी 2022 को 35.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी और 1 मई 2022 से काम शुरू हुआ.

1700 मीटर लंबे इस झील फ़्रंट के किनारे पांच स्थानों पर सीढ़ियां बनाई गई हैं. यहां राजस्थान के लाल पत्थरों से कनोपी बनाई गई है. पूरे फ़्रंट पर रेलिंग के साथ पाथ-वे बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए लोहे की ग्रिल लगाई गई है और झील की तरफ़ पौधरोपण किया गया है. मुख्य प्रवेश द्वार, टिकट रूम और दो टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण पूरा हो चुका है.

चिड़ियाघर की चहारदीवारी के पास मिट्टी खिसकने की वजह से इसमें देरी हुई. वहां अब शीट पाइलिंग की जा रही है, ताकि मिट्टी न खिसके. इसमें एक महीने का समय और लग जाएगा.

इसके अलावा, दूसरी तरफ़ झील फ़्रंट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि ‘नया सवेरा पार्ट-2’ का काम तेज़ी से चल रहा है. पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच लगने शुरू हो गए हैं. सजावटी लाइटें, पेंटिंग आदि का काम तेज़ी से चल रहा है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.

#नौका_विहार #रामगढ़ताल #गोरखपुर #पर्यटन #विकास #नया सवेरा पार्ट-2

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन