ए​डमिशन अलर्ट

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी

Gorakhpur: पंजीकृत निर्माण श्रमिकों और कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवां, गोरखपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं.

प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय में निःशुल्क आधुनिक शिक्षा, स्मार्ट क्लास, छात्रावास, पुस्तकें, स्कूल ड्रेस, भोजन, खेलकूद और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 है और प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित होगी. यह जानकारी उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है.

आवेदन के लिए पात्रता:

  • निर्माण श्रमिक: 30 नवंबर 2024 तक बोर्ड की सदस्यता के 3 वर्ष पूरे कर चुके हों और उनके बच्चे कक्षा 5 उत्तीर्ण हों (आयु: 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच) या कक्षा 8 उत्तीर्ण हों (आयु: 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच).
  • अनाथ बच्चे: महिला एवं बाल कल्याण विभाग या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पंजीकृत हों.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

  • श्रमिक पंजीयन कार्ड की छायाप्रति
  • विगत एक वर्ष में कम से कम 90 कार्य दिवसों का स्व-घोषणा पत्र
  • छात्र का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, 3 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • अनाथ बच्चों के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र

आवेदन पत्र नज़दीकी श्रम विभाग कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय या अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवां, गोरखपुर में जमा किए जा सकते हैं.

#अटल_आवासीय_विद्यालय #गोरखपुर #प्रवेश #शिक्षा #निःशुल्क

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन