Gorakhpur: प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा जारी दैनिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 15 जनवरी से 19 जनवरी तक पूरे प्रदेश में शीतलहर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस बढ़ती ठंड को देखते हुए, जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों (राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी) को 16 जनवरी से 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं जारी रहेंगी, लेकिन उनके समय में बदलाव किया गया है. ये कक्षाएं अब सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगी. यह आदेश सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
#शीतलहर #उत्तरप्रदेश #स्कूलबंद #मौसम