Duniya 360

हिंडनबर्ग: आरोपों से तूफान खड़ा करने वाले नैट एंडरसन की पूरी कहानी

हिंडनबर्ग: आरोपों से तूफान खड़ा करने वाले नैट एंडरसन की पूरी कहानी

Nate anderson’s story: नैट एंडरसन की कहानी बेहद दिलचस्प है. उनकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों को हिला कर रख दिया. कभी मैनहट्टन के एक छोटे से अपार्टमेंट में रहने वाले एंडरसन आज दुनिया के चर्चित शॉर्ट सेलर्स में से एक हैं.

आठ साल पहले एंडरसन के पास अपने अपार्टमेंट का किराया देने तक के पैसे नहीं थे. तब उन्होंने अमीर बनने का तरीका खोजने की ठानी. उन्होंने बड़े उद्योगपतियों और कंपनियों की जासूसी और आंकड़े जुटाना शुरू किया. यहीं से शुरू हुआ हिंडनबर्ग रिसर्च का सफ़र.

हिंडनबर्ग रिसर्च ने कई बड़ी कंपनियों पर गड़बड़ियों के आरोप लगाए, जिससे उनके शेयरों में भारी गिरावट आई. हाल ही में एंडरसन ने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने की घोषणा कर सबको चौंका दिया.

एंडरसन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी गोपनीयता बरतते हैं. उन्होंने अपनी जन्मतिथि तक सार्वजनिक नहीं की है. कनेक्टिकट विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई करने वाले एंडरसन ने डाटा कंपनी फैक्टसेट रिसर्च सिस्टम्स इंक से अपने करियर की शुरुआत की थी.

हिंडनबर्ग ने 2020 में अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी निकोला और 2023 में भारत के अदाणी समूह पर गंभीर आरोप लगाए थे. इन खुलासों के बाद हिंडनबर्ग काफी चर्चा में आया.

एंडरसन शॉर्ट सेलिंग के जरिए अरबों की कमाई करते हैं. हालांकि, उन्होंने कभी अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं किया. एक अनुमान के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति पचास लाख अमेरिकी डॉलर है.

#नैट_एंडरसन #हिंडनबर्ग_रिसर्च #शेयर_बाजार #अमीर_बनने_की_कहानी

रिसर्च टीम

About Author

गो-गोरखपुर की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन