Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस ने साइबर क्राइम से निपटने के लिए एक नई वेबसाइट लॉन्च की है. इस वेबसाइट के जरिए अब लोग आसानी से साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करा सकेंगे और साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को इस वेबसाइट (cyberpolice.uppolice.gov.in) को लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट आम लोगों और पुलिस को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. इस पर साइबर सुरक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी, संसाधन और सेवाएं उपलब्ध होंगी.
वेबसाइट की मदद से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने, शिकायत दर्ज करने, मोबाइल चोरी होने पर नंबर ब्लॉक करने, संदिग्ध कॉल की रिपोर्ट करने जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा, साइबर जागरूकता से संबंधित सामग्री, वित्तीय अनियमितताओं संबंधी शिकायत, विदेश भेजने वाले एजेंटों की जानकारी और महाकुंभ से जुड़ी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
डीजीपी ने बताया कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए सभी जिलों में साइबर क्राइम थाना और हेल्पडेस्क खोले गए हैं. साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह वेबसाइट काफी मददगार साबित होगी.
साइबरक्राइम #यूपीपुलिस #ऑनलाइनशिकायत #साइबरसुरक्षा