गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट का यह सत्र खुशियों की सौगात लेकर आया है। हाल ही में विश्वविद्यालय के 194 छात्र-छात्राओं का चयन देश की विभिन्न नामी कंपनियों में हुआ है। चयनित छात्रों को 3 लाख रुपये से लेकर 13 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज (CTC) ऑफर किया गया है। इन नए चयनों के साथ ही वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अब तक कुल प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा 426 के पार पहुँच गया है।
विज्ञापन
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी और समन्वयक सुकन्या पांडेय ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि इस बार कैंपस ड्राइव में कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया। छात्रों के तकनीकी कौशल और साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर कंपनियों ने उन्हें आकर्षक सैलरी पैकेज के साथ नियुक्त किया है।
कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का मुख्य उद्देश्य हर योग्य विद्यार्थी को कैंपस से ही रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने साझा किया कि इस सत्र में अब तक कुल 426 छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर नौकरी हासिल कर चुके हैं। कुलपति के अनुसार, आगामी महीनों में भी कई बड़ी और नामी कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं, जिससे यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
विश्वविद्यालय की इस सफलता से छात्रों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है। प्रशासन का कहना है कि वे लगातार कॉर्पोरेट जगत के साथ संपर्क बनाए हुए हैं ताकि छात्रों को बेहतरीन करियर विकल्प उपलब्ध कराए जा सकें।