एमएमएमयूटी

MMMUT के छात्रों ने NPTEL में गाड़े झंडे, प्रकृति और श्रेया ने देश में किया टॉप, 199 विद्यार्थी बने ‘टॉप परफॉर्मर’

MMM-Madan Mohan Malaviya University of Technology
MMMUT के विद्यार्थियों ने NPTEL परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन। केमिकल इंजीनियरिंग की प्रकृति और श्रेया ने 98 अंक के साथ देश में किया टॉप, 'एलीट + गोल्ड' प्रमाणपत्र प्राप्त किया। कुल 199 छात्र शीर्ष प्रदर्शकों में शामिल।

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के विद्यार्थियों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) द्वारा संचालित प्रतिष्ठित NPTEL (नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इन्हेंस्ड लर्निंग) पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। NPTEL एक प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल है जो विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें देश भर से हजारों विद्यार्थी हर सेमेस्टर में भाग लेते हैं।

प्रकृति और श्रेया ने हासिल किया सर्वोच्च सम्मान ‘एलीट + गोल्ड’: जनवरी-अप्रैल 2025 सेमेस्टर के लिए NPTEL द्वारा आयोजित परीक्षाओं में, MMMUT के बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग की छात्राओं प्रकृति और श्रेया ने “बेसिक प्रिंसिपल्स एंड कैलकुलेशन्स इन केमिकल इंजीनियरिंग” नामक पाठ्यक्रम में कुल 100 में से 98 अंक प्राप्त कर न केवल NPTEL का सर्वोच्च प्रमाणपत्र “एलीट + गोल्ड” प्राप्त किया है, बल्कि पूरे देश में शीर्ष स्थान पर भी रही हैं। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और अकादमिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।

कुल 199 विद्यार्थियों ने बनाई शीर्ष प्रदर्शकों में जगह: विश्वविद्यालय से कुल 1097 विद्यार्थियों ने NPTEL पोर्टल पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन के लिए पंजीकरण करवाया था। इनमें से 43 छात्रों ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों में देश भर के शीर्ष 1% विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त, 44 विद्यार्थी देश के शीर्ष 2% विद्यार्थियों में शामिल रहे, जबकि 112 विद्यार्थी देश भर में शीर्ष 5% विद्यार्थियों में सम्मिलित रहे हैं। इस प्रकार, कुल 1097 में से 199 विद्यार्थियों ने शीर्ष प्रदर्शकों में अपनी जगह बनाई है, जो विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है।

विभागवार शानदार प्रदर्शन: विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भी इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शीर्ष 1%, 2% और 5% में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों की विभागवार संख्या इस प्रकार है:

शीर्ष 1% में स्थान बनाने वाले:

  • कंप्यूटर साइंस: 24
  • सिविल इंजीनियरिंग: 3
  • आई.टी.: 3
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 3
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 1
  • केमिकल इंजीनियरिंग: 5
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 4

शीर्ष 2% में स्थान बनाने वाले:

  • कंप्यूटर साइंस: 24
  • सिविल इंजीनियरिंग: 8
  • आई.टी.: 5
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 2
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 5

शीर्ष 5% में स्थान बनाने वाले:

  • कंप्यूटर साइंस: 61
  • सिविल इंजीनियरिंग: 18
  • आई.टी.: 8
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 13
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 12

कुलपति ने दी बधाई: इस शानदार उपलब्धि पर माननीय कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “सभी विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए यह शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और हमारे छात्रों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा लक्ष्य है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्टता हासिल कर सम्मानित हों।” यह प्रदर्शन MMMUT के अकादमिक मानकों और छात्रों की क्षमता को वैश्विक स्तर पर स्थापित करता है।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…