एमएमएमयूटी

एमएमएमयूटी के छात्रों ने तकनीकी समाधानों से जीता दिल, भविष्य के नवाचारों की रखी नींव

एमएमएमयूटी के छात्रों ने तकनीकी समाधानों से जीता दिल, भविष्य के नवाचारों की रखी नींव
गोरखपुर के एमएमएमयूटी में आयोजित आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में 67 टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने सामाजिक समस्याओं के लिए नवीन तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए। जानें इस सफल आयोजन की पूरी रिपोर्ट।

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में शुक्रवार, 19 सितंबर, 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र क्रियाकलाप परिषद की तकनीकी उप परिषद के अंतर्गत ‘एमएमएमयूटी रेसो’ द्वारा आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का सफल आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार, समस्या-समाधान क्षमता और उद्योगोन्मुखी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था।

आयोजन का नेतृत्व और टीम का मार्गदर्शन

यह आयोजन छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी. के. पाण्डेय और तकनीकी उप परिषद के समन्वयक डॉ. बी. के. शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। तकनीकी उप परिषद के प्रभारी डॉ. पल्लव गुप्ता ने पूरे आयोजन की व्यवस्था का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस दौरान, हैकाथॉन के मेंटर प्रो. सर्वपाल सिंह, एसपीओसी डॉ. आशीष श्रीवास्तव, और सह समन्वयक डॉ. पवन कुमार मल ने भी छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें तकनीकी समाधान प्रस्तुत करने में मदद की।

67 टीमों ने दिखाया अपना हुनर

इस हैकाथॉन में कुल 67 टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न सामाजिक समस्याओं के लिए अपने अनूठे और नवीन विचारों को तकनीकी समाधानों के रूप में प्रस्तुत किया। यह आयोजन छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से परिचित कराने और उनके लिए प्रभावी समाधान विकसित करने का एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि वे भविष्य में बड़े नवाचारों को लाने के लिए तैयार हैं।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक