एमएमएमयूटी

शिक्षा और शोध में नई उड़ान: MMMUT ने वियतनाम के साथ हाथ मिलाया, बनेगा वैश्विक शैक्षणिक केंद्र

शिक्षा और शोध में नई उड़ान: MMMUT ने वियतनाम के साथ हाथ मिलाया, बनेगा वैश्विक शैक्षणिक केंद्र

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एम एम एम यू टी), गोरखपुर ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहचान को सुदृढ़ करने तथा वैश्विक पहुँच बढ़ाने के उद्देश्य से आज वियतनाम के दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता माननीया कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व में किया गया है।

एमओयू पर हस्ताक्षर समारोह गांधी हॉल, राजभवन, लखनऊ में माननीया कुलाधिपति महोदया की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। एम एम एम यू टी की तरफ से माननीय कुलपति प्रो. जे पी सैनी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की तरफ से डॉ. न्यूएन थान्ह फुओंग और हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस की तरफ से डॉ. न्यूएन थान्ह जियांग ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

शैक्षणिक और शोध गतिविधियों में सहयोग

इस समझौते के अंतर्गत, एम एम एम यू टी गोरखपुर और वियतनाम के दोनों विश्वविद्यालय शैक्षणिक, शोध एवं विकास, और अन्य अकादमिक गतिविधियों के संचालन में सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे। समझौते के प्रमुख उद्देश्यों में शैक्षणिक सहयोग, सांस्कृतिक एवं अकादमिक आदान-प्रदान, और दीर्घकालिक साझेदारी की स्थापना शामिल है।

समझौते से दोनों पक्ष विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं का आदान-प्रदान कर सकेंगे, जिससे वैश्विक दृष्टिकोण का विकास होगा। इसके साथ ही संयुक्त शोध कार्यक्रम, संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम और संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी व सम्मेलन आदि का आयोजन भी किया जा सकेगा, जो नवाचार और कौशल-विकास को बढ़ावा देगा।

विज्ञापन

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में वृद्धि पर जोर

इस सहयोग का एक अन्य प्रमुख लक्ष्य संयुक्त, द्वैतिक एवं ट्विनिंग डिग्री कार्यक्रमों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि करना है। एम एम एम यू टी गोरखपुर तथा वियतनाम के ये विश्वविद्यालय शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन करेंगे तथा वैश्विक स्तर पर भारतीय उच्च शिक्षा की उपस्थिति को और सशक्त बनाएंगे।

एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की तरफ से प्रो. जय प्रकाश, कुलसचिव श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, तथा वित्त नियंत्रक श्री विनय कुमार राय उपस्थित रहे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के नौ राज्य विश्वविद्यालयों के माननीय कुलपतिगण, आई आई टी कानपुर के प्रतिनिधि एवं वियतनाम से आए प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे। माननीय कुलपति प्रो. जे पी सैनी ने इस अवसर पर माननीया कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के प्रति उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक