शिक्षा

MMMUT में IDEATHON 2025 का आगाज: नवाचारी आइडिया पर नकद पुरस्कार और पेटेंट का मौका

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT)

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग का अकादमिक एवं शोध क्लब ‘FLUX’ (Future Leaders of Unbound Xperiments) 17 दिसंबर से तीन दिवसीय IDEATHON 2025 का आयोजन करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी के संरक्षण में आयोजित यह कार्यक्रम 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मक सोच को व्यावहारिक और समाजोपयोगी समाधानों में बदलना है।

विज्ञापन

प्रो. राकेश कुमार (विभागाध्यक्ष, CSE) के संयोजन में आयोजित इस आइडियाथॉन में सफल प्रतिभागियों को ₹15,000 से अधिक की पुरस्कार राशि के साथ-साथ विश्वविद्यालय की ओर से नि:शुल्क पेटेंट फाइलिंग और इनक्यूबेशन सपोर्ट का विशेष अवसर प्रदान किया जाएगा।

महिला भागीदारी अनिवार्य और तीन चरणों में होगा चयन

इस प्रतियोगिता की सबसे अनूठी शर्त यह है कि प्रत्येक टीम (3-4 सदस्य) में कम से कम एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य है, ताकि तकनीकी नवाचार में लैंगिक समावेशिता को बढ़ावा मिल सके। IDEATHON 2025 को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में 15 दिसंबर तक पंजीकरण और पीपीटी सबमिशन की प्रक्रिया पूरी की गई। दूसरे चरण में 17 दिसंबर को उद्घाटन के बाद चयनित टीमें अपनी प्रस्तुति देंगी। अंतिम चरण 18 दिसंबर को होगा, जिसमें फाइनल डॉक्यूमेंटेशन के बाद 19 दिसंबर को विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

डॉ. बी.के. शर्मा, डॉ. सत्य प्रकाश यादव और अन्य फैकल्टी समन्वयकों के मार्गदर्शन में छात्र प्रमुख शिवम राय के नेतृत्व वाली 50 सदस्यीय समिति इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जुटी है। यह मंच न केवल छात्रों की तकनीकी दक्षता को परखेगा, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान हेतु एक जिम्मेदार भविष्य निर्माता के रूप में भी तैयार करेगा।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक