एमएमएमयूटी

MMMUT दीक्षांत: ISRO चीफ के हाथों 21 मेधावियों को 45 स्वर्ण पदक, पावरग्रिड करेगा 14 करोड़ का निवेश

एमएमएमयूटी मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर
गोरखपुर के MMMUT में आज 10वां दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है। ISRO अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन की मौजूदगी में 21 मेधावी छात्रों को 45 स्वर्ण पदक दिए जा रहे हैं। जानें समारोह की प्रमुख बातें।

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) का 10वां दीक्षांत समारोह आज बहुउद्देशीय सभागार में होगा। समारोह में 21 मेधावी छात्रों को कुल 45 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष, 1473 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी, जबकि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष और भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

ISRO चीफ डॉ. वी. नारायणन को मानद उपाधि

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. वी. नारायणन को विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टर ऑफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक युगेश कुमार दीक्षित भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हैं। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे YouTube, X, और Facebook पर किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें।

विश्वविद्यालय और पावरग्रिड के बीच हुआ अहम समझौता

दीक्षांत समारोह के दौरान, विश्वविद्यालय और पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए। इस समझौते के तहत, पावरग्रिड 13.67 करोड़ रुपये की लागत से 144 छात्राओं की क्षमता वाला एक वातानुकूलित महिला छात्रावास बनवाएगा। यह समझौता विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित करेगा।

शिक्षकों और शोधकर्ताओं का सम्मान

छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ, दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जा रहा है। इसके अलावा, शिक्षकों और शोध छात्रों के बेहतरीन शोधपत्रों को भी सराहा जाएगा। यह पहल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और शिक्षकों व शोधकर्ताओं को उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है।

“यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे छात्र अपनी मेहनत और लगन से समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे भविष्य में भी इसी तरह से उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित करते रहेंगे।” – कुलपति प्रो. जेपी सैनी।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक