कुशीनगर

Kushinagar News: बेटी की शादी तोड़ने पर लगा था युवक, पिता ने शिकायत की तो मार डाला

कुशीनगर न्यूज़

Follow us

Kushinagar News: बेटी की शादी तोड़ने पर लगा था युवक, पिता ने शिकायत की तो मार डाला
Kushinagar News: बेटी की शादी तोड़ने पर लगा था युवक, पिता ने शिकायत की तो मार डाला

कुशीनगर: बेटी की होने वाली ससुराल में फोन कर उसके बारे में अपशब्द कहने और शादी तोड़ने की कोशिश की शिकायत करने पर एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार बाजार के केवटहिया टोला की है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति और उसके दो बेटों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव है।

बोदरवार बाजार के केवटहिया टोला निवासी ब्रह्मा निषाद (50) ने अपनी बेटी की शादी तहसील क्षेत्र के ही एक गांव में तय की है। मई में शादी होनी थी।

आरोप है कि गांव का एक युवक इंद्रजीत ब्रह्मा की बेटी की होने वाली ससुराल में फोन कर उसके बारे में अश्लील बातें बोलता था और रिश्ता तोड़ने के लिए दबाव बनाता था।

यह बात ब्रह्मा तक पहुंची तो शुक्रवार शाम को वह पत्नी राका देवी के साथ इंद्रजीत के घर पहुंचे और उसके पिता शिवचंद से उलाहना देने लगे। आरोप है कि तभी इंद्रजीत घर में से निकला और ब्रह्मा पर हमला कर दिया। उनकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गए।

राका देवी के शोर मचाने पर पहुंचे गांव वाले उन्हें एक निजी डॉक्टर के यहां ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद भी परिजन उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur Medical College) ले गए, वहां भी डॉक्टरों ने ब्रह्मा को मृत बताया। इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया।

पुलिस ने ब्रह्मा के बेटे विशाल की तहरीर पर शिवचंद और उसके बेटों इंद्रजीत व गेनू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अमित श्रीवास्तव

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन