कुशीनगर: बेटी की होने वाली ससुराल में फोन कर उसके बारे में अपशब्द कहने और शादी तोड़ने की कोशिश की शिकायत करने पर एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार बाजार के केवटहिया टोला की है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति और उसके दो बेटों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव है।
बोदरवार बाजार के केवटहिया टोला निवासी ब्रह्मा निषाद (50) ने अपनी बेटी की शादी तहसील क्षेत्र के ही एक गांव में तय की है। मई में शादी होनी थी।
आरोप है कि गांव का एक युवक इंद्रजीत ब्रह्मा की बेटी की होने वाली ससुराल में फोन कर उसके बारे में अश्लील बातें बोलता था और रिश्ता तोड़ने के लिए दबाव बनाता था।
यह बात ब्रह्मा तक पहुंची तो शुक्रवार शाम को वह पत्नी राका देवी के साथ इंद्रजीत के घर पहुंचे और उसके पिता शिवचंद से उलाहना देने लगे। आरोप है कि तभी इंद्रजीत घर में से निकला और ब्रह्मा पर हमला कर दिया। उनकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गए।
राका देवी के शोर मचाने पर पहुंचे गांव वाले उन्हें एक निजी डॉक्टर के यहां ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद भी परिजन उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (Gorakhpur Medical College) ले गए, वहां भी डॉक्टरों ने ब्रह्मा को मृत बताया। इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया।
पुलिस ने ब्रह्मा के बेटे विशाल की तहरीर पर शिवचंद और उसके बेटों इंद्रजीत व गेनू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबरें भी देखें
- Kushinagar News: बेटी की शादी तोड़ने पर लगा था युवक, पिता ने शिकायत की तो मार डाला
- डीजे की धुन पर खूनी खेल, कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं
- दर्दनाक: माघ पूर्णिमा स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत
- कुशीनगर में मदनी मस्जिद का अवैध निर्माण ढहाया गया
- चार बड़े पशु तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
- कुशीनगर में पराली जलाने पर 60 किसानों पर लगा जुर्माना