Gorakhpur: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय ऊर्जा संबंधी ज़रूरतों के लिए पूरी तरह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करेगा. विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने रविवार को हुई बैठक में शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा के इस्तेमाल और इस संबंध में जरूरी व्यवस्थाओं से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.
कार्य परिषद ने सौर ऊर्जा के रूप में क्लीन एनर्जी के इस्तेमाल के साथ ही कैंपस को ग्रीन बनाने के लिए 11 हजार पौधे लगाने, 15 हजार की क्षमता के स्टेडियम के निर्माण के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है. विश्वविद्यालय में 1500 की क्षमता का अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी बन रहा है जो जनवरी 2025 में तैयार हो जाएगा.
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के संचालन में हुई कार्य परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत ने बताया कि कार्य परिषद ने तय किया है कि जल्द ही विश्वविद्यालय में ऊर्जा संबंधी सभी जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी की जाएंगी. इसके लिए जरूरी सिस्टम की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है.
विश्वविद्यालय में सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लास रूम में अपग्रेड कर दिया गया है. आने वाले समय में विश्वविद्यालय का अपना मेडिकल सिमुलेशन लैब भी होगा. इससे जुड़े प्रस्ताव को बैठक में स्वीकार कर लिया गया है. नर्सिंग कॉलेज में सिमुलेशन लैब पहले से संचालित है. कार्य परिषद ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है कि ग्रीन कैंपस की परिकल्पना को साकार करने के लिए परिसर में 11,000 पौधे लगाए जाएंगे.
शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 1500 की क्षमता का बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम बनने की जानकारी भी दी. इसके अलावा विश्वविद्यालय के अपने स्टेडियम निर्माण के लिए रखे गए प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. यह भी तय किया गया है कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
गोरखपुर में बंगाल पुलिस की हिरासत से दुष्कर्म का आरोपी फरार
स्पाइसजेट की गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें 5 दिसंबर से, बुकिंग शुरू
नये साल में लीजिए रामगढ़ ताल रिंग रोड पर मनोरम सफर का मजा
विशाल सिंह हत्याकांड: राहुल और सैफ की तलाश में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी
दोस्त ने ईंट से कूचकर की हत्या, गिरफ्तार
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.