परिवहन निगम की सौ बसों में लगी एंटी स्लीप डिवाइस, बढ़ी यात्रियों की सुरक्षा

Gorakhpur: परिवहन निगम की बसों में अब हाईवे पर रात का सफर सुरक्षित हो सकेगा. निगम ने सौ बसों में एंटी स्लीप डिवाइस लगाई है, जो ड्राइवर पर नजर रखेगी. अगर एंटी स्लीप डिवाइस ने किसी ड्राइवर लगातार तीन बार सोते हुए पकड़ा तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. एंटी स्लीप डिवाइस की खासियत यह है कि अगर बस चलाते समय ड्राइवर को झपकी आई तो अलार्म बज उठेगा और ड्राइवर व कंडक्टर अलर्ट जाएंगे.
परिवहन निगम ने इससे पहले गोरखपुर परिक्षेत्र की पचास बसों में यह डिवाइस लगाई थी, जिसकी सफलता के बाद इसे सौ और बसों में लगाया गया है. इस डिवाइस की मदद से निगम के अधिकारियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से अलर्ट मिल जाता है, जिससे अधिकारी बस की लोकेशन भी पता कर लेते हैं. अगर किसी बस में ड्राइवर की लापरवाही का अलर्ट मिलता है तो वे बस में चल रहे अतिरिक्त ड्राइवर को संचालन का निर्देश दे देते हैं. परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले 50 बसों में यह डिवाइस लगाई गई है. अब इसे सौ और बसों में लगाया गया है. सभी ड्राइवरों को हिदायत दी गई है कि अगर तीन बार सोते हुए रिकॉर्ड में मिला तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. हमारे लिए यात्री सुरक्षा सबसे पहले है.