वारदात एम्स थाना

एम्स में मेडिकल छात्रा से छेड़छाड़, छात्रों ने किया हंगामा, गार्ड हिरासत में

Go-Gorakhpur-News-AIIMS-gkp
Go-Gorakhpur-News-AIIMS-gkp

Gorakhpur: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) गोरखपुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे हॉस्टल से अस्पताल जाते समय एक सुरक्षा गार्ड ने नशे की हालत में छात्रा के साथ बदसलूकी की.

घटना की जानकारी मिलते ही एम्स के छात्र आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर एम्स थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित छात्रा से तहरीर मांगी तो छात्रों ने एतराज जताया और पुलिस से स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज करने की मांग की. हालांकि, पुलिस का कहना था कि तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की जा सकती है. फिर भी, पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है जब पीड़ित छात्रा एक नर्स के साथ हॉस्टल से अस्पताल जा रही थी. आरोप है कि गेट नंबर चार के पास तैनात सुरक्षा गार्ड ने नशे की हालत में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. छात्रा द्वारा शोर मचाने पर कई डॉक्टर और छात्र मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे. कुछ छात्रों ने आरोपी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना भी शुरू कर दिया.

एम्स प्रशासन ने शुरुआत में मामले को खुद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दे दी गई. एम्स थानाध्यक्ष संजय मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत करने का प्रयास किया. उन्होंने पीड़ित छात्रा से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. छात्रों ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने घटना का विस्तृत विवरण दिया और आरोपी गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. करीब आधे घंटे तक चले हंगामे और धरने के बाद छात्रों को शांत कराया गया.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
वारदात

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
वारदात

लोक निर्माण विभाग में नौकरी के नाम पर हड़पे साढ़े छह लाख

GO GORAKHPUR: रोजगार दफ्तर में मिले एक जालसाज से युवक को लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर