वारदात गो

पोल्ट्री फार्म मालिक से 2.67 लाख रुपये की लूट, दो जिलों की पुलिस के बीच उलझा रहा मामला

Crime scene
Crime scene

Gorakhpur: सहजनवा और संत कबीर नगर जिलों की सीमा पर स्थित कसरवल के पास बृहस्पतिवार देर रात सफारी सवार बदमाशों ने एक पोल्ट्री फार्म मालिक से 2.67 लाख रुपये लूट लिए. बदमाशों ने पिकअप पर सवार व्यक्तियों पर फायरिंग भी की. पीड़ित ने सहजनवां और खलीलाबाद कोतवाली, दोनों थानों में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन सीमा विवाद के चलते शुक्रवार देर शाम तक मामला उलझा रहा. आखिरकार, खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बस्ती जिले के चैनपुरवा निवासी आदित्य उर्फ वैभव शुक्ल “आदित्य पोल्ट्री फर्म” नामक एक पोल्ट्री फार्म चलाते हैं. बृहस्पतिवार को वह अपने चालक सूरज और एक मजदूर शंभू के साथ पिकअप गाड़ी से मुर्गा लेकर कुशीनगर जिले के हाटा गए थे. वापसी में, तीनों रुपये इकट्ठा करके बस्ती लौट रहे थे.

रास्ते में, उन्होंने सहजनवा थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाया. आगे बढ़ने पर, कसरवल के पास आमी नदी के पुल पर एक सफारी गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनकी पिकअप पर फायरिंग शुरू कर दी. डर के मारे चालक ने गाड़ी रोक दी, जिसके बाद बदमाशों ने आदित्य से 2.67 लाख रुपये लूट लिए और धमकी देते हुए फरार हो गए.

घटना के बाद, आदित्य ने पहले संतकबीरनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें सहजनवां थाने भेज दिया. सहजनवां पुलिस ने भी सीमा विवाद का हवाला देते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया.

इस मामले की जानकारी मिलने पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की. संत कबीर नगर खलीलाबाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. शुक्रवार देर शाम तक दोनों जिलों की पुलिस के बीच घटनास्थल को लेकर विवाद चलता रहा. 

आखिरकार, खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है और इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह वाकई में लूट का मामला है या फिर रोडरेज का.

शुक्रवार देर शाम खलीलाबाद कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. – अभिनव त्यागी, एसपी सिटी, गोरखपुर

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
वारदात

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
गो सिटी सेंटर

नया गोरखपुर: भर गई जीडीए की झोली, भूमि अधिग्रहण की तैयारी तेज

शासन से जीडीए को पहली किस्त के रूप में मिले 400 करोड़योजना पर 17 हजार करोड़ से अधिक खर्च होने