Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित प्रवक्ता (इंटर) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर विभाग का नाम रोशन किया है. 26 दिसंबर 2024 को घोषित परिणामों में विभाग के चार छात्र – चंदनलाल गुप्ता, शुभम मणि त्रिपाठी, आनंद कुमार और आकांक्षा पांडे – ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर 2024 को विभाग में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विभाग के प्रदर्शन की सराहना करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी. विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने छात्रों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि विभाग द्वारा प्रदान की जा रही उत्कृष्ट शिक्षा का भी प्रमाण है.
इस अवसर पर विभाग के अन्य शोधार्थी और छात्र भी उपस्थित थे. चयनित छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और उपस्थित सभी को परिश्रम और समर्पण के महत्व से अवगत कराया, जिससे उन्हें भविष्य में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिले.
उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पूर्व घोषित टीजीटी परीक्षा के परिणामों में भी इस विभाग के 12 से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी. कुलपति ने विभाग की इस निरंतर सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय का अंग्रेजी विभाग शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है, और यह सफलता उसकी प्रतिष्ठा को और भी मजबूत कर रही है.