
Gorakhpur: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज (श्रीगोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) में अब एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश होगा. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने 50 सीट की मान्यता को बढ़ाकर 100 कर दिया है. पहले मिली सभी सीटों पर नीट स्टेट कोटा काउंसिलिंग के जरिए प्रवेश दिया जा चुका है. जल्द ही बढ़ी हुई 50 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया नीट काउंसिलिंग से शुरू हो जाएगी.
यह जानकारी देते हुए श्रीगोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरविंद कुशवाहा ने बताया कि एनएमसी ने पाया कि 100 एमबीबीएस सीटों के लिए जरूरी 420 बेड के हॉस्पिटल के सापेक्ष 450 बेड का हॉस्पिटल क्रियाशील है. साथ ही अन्य सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी भी मानक के अनुरूप हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल आने वाले समय में अपग्रेड होकर 1800 बेड का हो जाएगा. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह, पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह आदि ने प्रसन्नता जताई है.