यूपी उत्तम प्रदेश

यूपी में बाजरे के डंठल और भुट्टे से बनेगा बायो प्लास्टिक

Go Gorakhpur - UP News

बायो प्लास्टिक उद्योग नीति वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सरकार ने उत्तर प्रदेश बायो प्लास्टिक उद्योग नीति 2024 को मंजूरी दी है. यह नीति लाने वाला यूपी पहला राज्य है और इसमें प्लास्टिक के विकल्प के रूप में नीति लाई गई है.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि इस नीति में 1000 करोड़ के निवेश पर कैपिटल सब्सिडी में 50 फीसद अनुदान के साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. बायो प्लास्टिक के निर्माण में बाजरे का डंठल और मक्का के भुट्टा को कच्चा माल के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा. इस नीति के लागू होने से अपशिष्ट प्रबंधन में भी कमी आएगी. इसके साथ ही राज्य सरकार से ली जाने वाली जीएसटी में भी 100 फीसद तक की वापसी की जाएगी. बायो प्लास्टिक उद्योग में आने वाली इकाइयों को बिजली पर लगने वाली ड्यूटी से भी छूट रहेगी.

उन्होंने बताया कि 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर करीब 600 करोड़ की धनराशि इकाई को अनुदान के रूप में सरकार से प्रदान की जाएगी. निवेशक को 200 फीसद से अधिक का लाभ नहीं दिया जाएगा. जमीन खरीद पर स्टाम्प शुल्क में भी छूट मिलेगी. सात वर्ष तक उद्योग को ब्याज में भी छूट मिलेगी.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन