गोरखपुर। आगामी मकर संक्रांति मेला 2026 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के संबंध में आज नगर आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना था। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से नगर निगम द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली और सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
विज्ञापन
जूते-चप्पल स्टैंड और पेयजल व्यवस्था पर विशेष फोकस
नगर निगम, गोरखपुर को पेयजल आपूर्ति, वाहनों की पार्किंग, रैनबसेरा (रात्रि आश्रय), और शौचालयों जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है। ठंड के मौसम को देखते हुए, सभी आवश्यक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए 2 आकर्षक स्वागत गेट स्थापित करने और मेला क्षेत्र के अंदर व बाहर पर्याप्त पथ प्रकाश की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है।
पॉलिथीन मुक्त मेला परिसर बनाने की अनूठी पहल
मेला परिसर को पॉलिथीन मुक्त रखने की दिशा में नगर निगम ने एक अनूठी और महत्वपूर्ण पहल की है। प्रसाद एवं खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं को नगर निगम, गोरखपुर द्वारा निःशुल्क जूट बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क जूता-चप्पल स्टैंड की व्यवस्था भी की जा रही है। साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग और कटआउट लगाए जाएंगे, जिन पर नगर निगम गोरखपुर की ब्रांडिंग के साथ आकर्षक संदेश प्रदर्शित होंगे। बैठक में अपर नगर आयुक्त गण, मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


