Kushinagar: करमहा चौराहे पर स्थित मदनी मस्जिद के अवैध निर्माण पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में देर शाम तक यह कार्रवाई जारी रही. इस दौरान मस्जिद का कोई भी पक्षकार मौके पर मौजूद नहीं था.
यह कार्रवाई हाटा नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 निवासी रामवचन सिंह की शिकायत पर की गई. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत की थी. जिसके बाद प्रशासन ने जांच की और पाया कि मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ है.
जांच में यह भी पता चला कि मस्जिद का निर्माण बैनामे की भूमि के अलावा सरकारी जमीन पर भी कराया गया था. हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है और इस पर स्थगन आदेश भी था, जिसके कारण कार्रवाई में देरी हुई.
एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह ने बताया कि मस्जिद का निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ था और हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण कार्रवाई में देरी हुई.