Gorakhpur: सुबह-शाम सैर के लिए रामगढ़ताल पहुंचने वालों के लिए खुशखबरी है. मॉर्निंग वाकर अब नौका विहार से वॉक करते, सुबह का कुदरती नज़ारा देखते हुए चिड़ियाघर तक पहुंच सकते हैं. नया सवेरा विस्तार योजना के तहत हो रहे इस कार्य के पूरा होने पर नया सवेरा के खाली रहने वाले हिस्से में भी चहल-पहल बढ़ जाएगी. इस समय सबसे अधिक भीड़ नया सवेरा मोड़ पर होती है, लेकिन आगे बोटिंग एरिया के पास लोग कम ही जाते हैं.
चिड़ियाघर की दीवार और रामगढ़ताल के किनारे देवरिया बाईपास तक एक नया रास्ता बनाया जा रहा है. इस रास्ते के किनारे आकर्षक फुटपाथ और ताल के किनारे प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं. जगह-जगह रेलिंग वाली सीढ़ी और बीच-बीच में जाली वाली गैलरी भी बनाई जा रही है. थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बेंच भी बनाई गई है, जहां टहलने वाले बैठ सकेंगे. मार्च में इसे आम लोगों के लिए खोलने की तैयारी है.
इन कार्यों के अलावा ताल के किनारे पांच जगह प्लेटफॉर्म (चौड़ी सीढ़ी) बनाए जाएंगे, जहां खड़े होकर मॉर्निंग वाकर ताल की खूबसूरती निहार सकेंगे. चिड़ियाघर से सहारा एस्टेट के बीच ताल के इस हिस्से में करीब 10 एकड़ क्षेत्रफल में कमल के फूल की खेती होती है. शेष हिस्से में जलकुंभी और अन्य जलीय घास है, जिसे साफ कराया जाएगा. इससे ताल की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.
जीडीए सचिव यूपी सिंह ने बताया कि यह योजना इसी को ध्यान में रखकर बनाई गई है कि किनारे पर खड़े होने वालों को सूरज की किरण और ताल में खिले कमल एक साथ दिखाई दें.