Link Expressway connecting Gorakhpur to the Purvanchal Expressway: गोरखपुर शहर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले 91.35 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे पर जल्द ही आवागमन शुरू हो जाएगा. ताजा अपडेट के मुताबिक कार्यदायी संस्था यूपीडा ने इस एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने की जानकारी दी है. लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर के सदर तहसील के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ जिले के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है. यह संतकबीर नगर और अंबेडकर नगर जिले से होकर गुजर रहा है. इस प्रोजेक्ट की लागत 5876.67 करोड़ रुपये है.

लखनऊ, अयोध्या, आगरा और दिल्ली का समय घटेगा
लिंक एक्सप्रेसवे पर आवागमन शुरू होने से लखनऊ, अयोध्या, आगरा और दिल्ली पहुंचने में लगने वाला समय कम हो जाएगा. गोरखपुर से बस्ती, अयोध्या होते हुए लखनऊ की दूरी 279 किमी है जबकि लिंक एक्सप्रेसवे से दूरी 311 पड़ेगी. यूं तो इस रास्ते लखनऊ की दूरी थोड़ी बढ़ जाएगी लेकिन, कोई अवरोध नहीं होने की वजह से समय कम लगेगा. माना जा रहा है कि लखनऊ की दूरी पांच घंटे की बजाए साढ़े तीन से चार घंटे में पूरी होगी.
यूपीडा ने 12 अगस्त को दिया है ताजा अपडेट
यूपीडा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्सप्रेसवे का ताज़ा अपडेट दिया है. इस अपडेट को यूपीडा की साइट पर देखने के लिए यहां क्लिक करें. 12 अगस्त 2024 को अपलोड किए गए इस दस्तावेज में बताया गया है कि परियोजना का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इसके अनुसार कैरिजवे का काम 99 प्रतिशत पूरा है, जबकि कुल 343 संरचनात्मक कार्यों में से 337 का काम पूरा हो चुका है.
कमिश्नर के साथ बैठक में दी जानकारी
कमिश्नर अनिल ढींगरा ने हाल में ही आयुक्त सभागार में गोरखपुर जनपद की 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये कार्यों की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस बैठक में लिंक एक्सप्रेस वे की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था यूपीडा ने बताया कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. शीघ्र ही इसे आम लोगों के लिये खोल दिया जायेगा.