बहराइच: तेंदुए ने रविवार को ककरहा रेंज के जंगल से सटे धर्मपुर बेझा गांव निवासी एक किसान की जान ले ली. वह खेत की रखवाली के लिए गए थे. जंगल से आए तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. खेत से किसान का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना रेंज कार्यालय में दी.
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत धर्मपुर बेझा गांव निवासी कंधई जगजीवन (40) का खेत उनके घर से थोड़ी दूरी पर है. रविवार को कंधई अपने खेत के निकट रखवाली कर रहे थे. इसके बाद वह बाग में कुछ काम करने लगे. बताया गया कि इसी दौरान जंगल से निकल कर तेंदुआ आ गया. दोपहर में करीब एक बजे तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद परिवार के लोग तलाश करते हुए पहुंचे तो क्षत विक्षत शव देखा. घटना की सूचना वन विभाग को मिली.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
राइट टू एजुकेशन के तहत कराना है बच्चे का दाखिला तो आवेदन के लिए हो जाएं तैयार
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए 27 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, लास्ट डेट 10 दिसंबर
क्यूआर कोड से कर सकेंगे कूड़ा उठाने वाली टीम को पेमेंट
खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दर्ज होगा दुष्कर्म का केस
घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.