Last Updated on September 29, 2024 11:17 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
बहराइच: तेंदुए ने रविवार को ककरहा रेंज के जंगल से सटे धर्मपुर बेझा गांव निवासी एक किसान की जान ले ली. वह खेत की रखवाली के लिए गए थे. जंगल से आए तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. खेत से किसान का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना रेंज कार्यालय में दी.
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत धर्मपुर बेझा गांव निवासी कंधई जगजीवन (40) का खेत उनके घर से थोड़ी दूरी पर है. रविवार को कंधई अपने खेत के निकट रखवाली कर रहे थे. इसके बाद वह बाग में कुछ काम करने लगे. बताया गया कि इसी दौरान जंगल से निकल कर तेंदुआ आ गया. दोपहर में करीब एक बजे तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद परिवार के लोग तलाश करते हुए पहुंचे तो क्षत विक्षत शव देखा. घटना की सूचना वन विभाग को मिली.