गोरखपुर: चौरीचौरा के विधायक ई. सरवन निषाद को उत्तर प्रदेश की एथिक्स कमेटी का स्थाई सदस्य नामित किया गया है. विधायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा. विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में प्रदेश का समूचा विकास हो रहा है. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का जो नारा है उस नारे को सफल बनाते हुए लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है. पिछली सरकारों में अपराधियों के हौसले बुलंद थे इस सरकार में अपराधी के अंदर खौफ है.
चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद बने एथिक्स कमेटी के सदस्य
