कुशीनगर समाचार

कसया में कुत्तों के झुंड ने 5 साल के मासूम को सड़क पर घसीटा, महिला ने CCTV देखकर बचाई जान

आवारा कुत्तें के झुंड का आतंक

Last Updated on July 9, 2025 9:06 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

कुशीनगर के कसया में 5 साल के अनिक पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला। CCTV में देखकर पड़ोस की नैंसी ने बहादुरी से बचाई मासूम की जान। जानें कैसे हुई यह दिल दहला देने वाली घटना और क्या है बच्चे का हाल।

कुशीनगर: कसया कस्बे में सोमवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब कुत्तों के एक झुंड ने एक पांच वर्षीय बच्चे को बेरहमी से नोंच डाला। वार्ड नं. 26 अमिय त्रिपाठी नगर में अपने घर के गेट के बाहर खड़े पांच साल के अनिक को कुत्ते घसीटते हुए सड़क पर खींच ले गए और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला की सूझबूझ और बहादुरी से बच्चे की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र के फरनहा गांव के रहने वाले विजय सिंह कसया कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-26 अमिय त्रिपाठी नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। विजय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे उनका पांच साल का बेटा अनिक घर के गेट के बाहर खड़ा था, जबकि उसकी मां घर के भीतर काम कर रही थीं।

इसी बीच, अचानक वहां पांच-छह कुत्तों का एक झुंड आ पहुंचा। एक कुत्ते ने अनिक के कपड़े पकड़कर उसे झपट्टा मारा, और तभी दूसरे कुत्ते ने भी मासूम को अपने जबड़ों में जकड़ लिया। अनिक दहशत में जोर-जोर से चिल्लाने लगा, और कुत्ते उसे घसीटते हुए सड़क पर करीब 20 मीटर दूर ले जाकर नोंचने लगे। घबराया हुआ बच्चा अपनी जान बचाने के लिए चीखता रहा, लेकिन आसपास कोई उसकी आवाज नहीं सुन पाया।

संयोगवश, विजय के सामने वाले मकान में रहने वाली नैंसी की नजर अपने घर में लगे सीसीटीवी की स्क्रीन पर पड़ी। उन्होंने देखा कि कुत्तों के झुंड के बीच एक मासूम बच्चा घिरा हुआ है। बिना समय गंवाए, नैंसी तुरंत दौड़कर बाहर आईं और कुत्तों को भगाकर अनिक को गोद में उठा लिया।

घटना के तुरंत बाद, आनन-फानन में अन्य पड़ोसियों की मदद से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के बाद मंगलवार की शाम अनिक अपने घर लौट आया है, लेकिन घटना के बाद से वह काफी सहमा हुआ है। डॉक्टरों के अनुसार, अनिक के शरीर पर 18 गहरे जख्म हुए हैं। इस घटना ने इलाके में कुत्तों के बढ़ते आतंक पर चिंता बढ़ा दी है।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
कुशीनगर समाचार

कुशीनगर में साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पर्यटक सुविधा केंद्र, डेढ़ करोड़ जारी

कुशीनगर: भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बौद्ध सर्किट को प्रोत्साहित करने के लिए टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर (पर्यटक सुविधा
Go Gorakhpur News
कुशीनगर समाचार

कप्तानगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गए कानूनगो साहब

Anti corruption action: एंटी करप्शन की टीम ने कप्तानगंज तहसील के जगदीशपुर हल्का में कार्यरत कानूनगो वशीर आलम को तहसील परिसर
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…